Hello, my name is Kamal Saluja.
I am a sales/marketing trainer.

"PROFILE MR. KAMAL SALUJA"

कमल सलूजा एक नाम है उन लाखों करोड़ों लोगों में से जिन्होंने सफलता के लिए कई बार संघर्ष किया और असफल रहे और लगातार संघर्ष करते रहे सफलता और खुशियों के लिए। एक मध्यम वर्गीय परिवार में होने की वजह से सफलता प्राप्ती के उद्देश्य में इनके भी बहुत सारे सपने और लक्ष्य थे।

बस उनका एकमात्र कुछ नया सीखने के प्रति नजरिया होने की वजह से आगे की तरफ बढ़ते चले गए। जिन्दगी में अनेकों बार उतार चढ़ाव देखने के बाद समय के साथ साथ इन्हें समझ में आया कि जिन्दगी का क्या वास्तविक मतलब है। और जैसे ही इनकि समझ में आया। हर बार इन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि जीवन का मकसद सिर्फ खुद आगे की तरफ बढ़ना ही नहीं अपितु दूसरों को भी आगे बढ़ने में मदद करना है। और ऐसा वो करते भी रहते हैं विधालयो, कालेजों, शैक्षिक संस्थानों तथा कम्पनियों में टे्रनिंग और सेमिनार के माध्यमों से।

क्योंकि कि ऐसा उनका मानना है कि जो चीजें उन्हे 38 साल की उम्र में जाकर समझ आयी है यदि वो आज की युवा पीढ़ी की समझ में आ जाए तो वो देश और समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं और साथ ही साथ वो अपना बहुत सारा समय और धन बचा सकते हैं और अपने लक्ष्यों की तरफ आगे बढ़ सकते हैं।

Marketing or Direct Selling

मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्स ये एक प्रकार से व्यवसाय करने का मौका है। और आजकल के समय में ये उन लोगों के बीच में अधिक प्रचलित है जो अपने दिन के बचे हुए समय (Part time) का सदुपयोग करना चाहते हैं। इसमे स्वतन्त्र ऐजन्ट काम करते हैं और कम्पनियों के कुछ उत्पादों या सर्विसेज को उपभोक्ताओं तक पहुंचाते हैं इन स्वतन्त्र ऐजन्ट और उपभोक्ताओं के पास एक मौका होता है कि वो ये उत्पाद या सर्विसेज आगे और लोगों तक पहुंचाकर कमीशन भी कमा सकते हैं।। इसके पीछे कुछ वजहें हैं।

1. आप नौकरी के बाद या छुट्टी के दिन भी इस व्यवसाय को कर सकते हैं।
2. इसमें नौकरी की तरह की कोई पाबंदी नहीं है।
3. दुसरे व्यवसायों की तरह लाखों रुपये लगाने की भी आवश्कता नहीं है।
4. कोई आफिस या जगह लेने की आवश्यकता नहीं है।
5 . इस व्यवसाय के बारे में यदि आपको ज्यादा जानकारी नहीं भी हो तो भी आप इसे कर सकते हैं।
क्योंकि कि आपके (Seniors) आपको सिखाते हैं। जैसा कि नौकरी और व्यापार में नहीं हो सकता।

ALTO CELEBRATION

Singapore Tour

Office Opening

KATHMANDU TOUR

KATHMANDU TOUR II

HONG KONG TOUR

TRAINING

DEZIRE CELEBRATION

BANGKOK TOUR I & II

REWARDS

FEEL FREE TO CONTACT US



GET CLASSES FOR PUBLIC SPEAKING & PERSONALITY DEVELOPMENT


Call Me Now:

+91 9654324100

or Drop an email on

info@cls24x7.com


© Copyright 2014. All Rights Reserved Powered by Spark Softech Solutions